हाल ही में Meizu M9 Note को चीनी वेबसाइट TENAA पर देखा गया है जहां से फ़ोन के कुछ खास स्पेक्स का खुलासा हुआ है। साइट पर मौजूद तस्वीरों से फ़ोन के डिज़ाइन का पता चलता है। यह फ़ोन मैटैलिक फ्रेम के साथ आ सकता है।
खास बातें:
Meizu M9 Note में फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है मौजूद
TENAA लिस्टिंग में 48 मेगापिक्सेल के साथ आया नज़र
3,900mAh बैटरी होने की उम्मीद
मेज़ू के लेटेस्ट फ़ोन Meizu M9 Note को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है जहाँ से कुछ खास जानकारी फ़ोन के बारे में सामने आयी है। जहां पिछले हफ्ते भी साइट पर स्पेक्स सामने आये लेकिन बिना तस्वीरों के, वहीँ इस बार टीना लिस्टिंग में डिवाइस की तस्वीर के साथ उसके स्पेक्स का पता चला है। इस बार TENAA पर सामने आई तस्वीर में फ़ोन का बैक पैनल व्हाइट रंग में दिख रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है।
लिस्टिंग से Meizu M9 Note को हर एक एंगल से दिखाया गया है। जहाँ फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है वहीँ इसके निचले हिस्से में पतला बॉर्डर है। साथ ही फ़ोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर और वॉल्यूम बटन को फोन के दाहिनी तरफ और सिम-ट्रे को बायीं तरफ रखा गया है। कैमरा प्रोटेक्शन के तहत सेटअप को मेटालिक रिंग से प्रोटेक्ट किया गया है।
वहीँ इससे पहले इस फ़ोन की आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक Meizu M9 Note में एक 48-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सेल कैमरादिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 6.2-inch full-HD आईपीएस डिस्प्ले हो सकती है। एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) से यह फ़ोन लैस हो सकता है।
अबतक की खबरों की मानें तो फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि Meizu M9 Note को कब लॉन्च किया जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है।