अगर हम पिछले महीने की चर्चा करें तो Meizu को लेकर काफी चर्चा चली, जिस मोबाइल फोन को आज गीकबेंच पर देखा गया है, उसे इसके पहले 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। हालाँकि इस मोबाइल फोन को इन्टरनेट पर Meizu M16s बताया जा रहा है लेकिन इसके अलावा इस मोबाइल फोन को लिस्टिंग में apls m1971 नाम दिया गया है। इसे CPU बेंचमार्क पर देखा गया है। इस मोबाइल फोन को लेकर कहा जा सकता है कि इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 6GB की रैम भी होने वाली है।
अगर यह मोबाइल फोन इसी स्पेक्स शीट के साथ आता है तो आपको बता देते हैं कि यह Xiaomi Mi 9 को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसके अलावा अन्य के साथ भी इसकी टक्कर हो सकती है।
अगर हम एक अन्य meizu मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में meizu Note 9 को भी लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का कैमरा मिल रहा है. Meizu Note 9 में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसर Snapdragon 675 है जो octa-core CPU के साथ 2 GHz में आता है। इसके साथ ही इसमें 4 GB और 6 GB RAM के साथ 64 GB और128 GB का स्टोरेज मिलता है। वहीँ यूज़र्स केलिए निराश करने वाली बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का microSD slot नहीं दिया गया है।
वहीँ अगर बात करें कि Meizu ने Note 9 में क्या खास दिया है, तो आपको बता दें कि 48 MP f/1.7 का मैं कैमरा ही इस फ़ोन को आकर्षित बनाता है। यह कैमरा Samsung GM1 sensor के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 5 MP शूटर डेप्थ सेंसिंग और fancy Portrait फोटो के लिए दिया गया है। वाटरड्रोप में मौजूद सेल्फी कैमरा 20 MP रेसोल्यूशन का है।
Meizu Note 9 के बाकी स्पेक्स की बात करें तो इसमें Flyme 7.2, जो कि Android Pie पर आधारित है, दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4,000 mAh की बैटरी को भी इसमें शामिल किया गया है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB-C port भी दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच GPU boosters ट्रेंड में है और इसमें Hyper Gaming के और Game Mode 3.0.Meizu Note 9 को भी तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को आप CNY1,398 ($210) में 4/64 GB, CNY1,598 ($240) में 6/64 GB और 4/128 GB वर्ज़न्स में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स