अभी हाल ही में अपने Meizu 16 और Meizu 16 Pus को लॉन्च करने के बाद Meizu ने अपने ही देश में एक नए स्मार्टफोन को Meizu 16X को लॉन्च कर दिया है, मोबाइल फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Meizu ने अभी हाल ही में चीन में बाजारों में अपने Meizu 16 और Meizu 16 Plus को लॉन्च किया था, और कम ही समय में कंपनी की ओर से एक नए स्मार्टफोन को भी चीन में बाजारों में ही लॉन्च कर दिया गया है, आपको बता दें कि Meizu ने अपने Meizu 16X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। मिज़ू के इस लेटेस्ट डिवाइस के बारे में हूँ आगे आपको ज्यादा जानकारी देने वाले हैं।
Meizu 16X स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर हम Meizu 16X स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होना है। इस फीचर को हमने अभी हाल ही में Vivo के स्मार्टफोंस में देखा इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस फीचर के साथ कई अन्य स्मार्टफोंस को भी लाया जा सकता है। असल में अब ही हाल ही में इस श्रेणी में Xiaomi भी शामिल हुआ है।
Meizu 16X मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट भी है। फोन 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है, फोन में आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस कैमरा कॉम्बो में आपको 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है।
Meizu 16X कीमत
Meizu 16X स्मार्टफोन को RMB 2,100 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो लगभग Rs 22,200 की कीमत का बैठता है। इसे आप चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस की शिपिंग 26-सितम्बर से शुरू कर दी जाने वाली है। Meizu 16X मोबाइल फोन को आप ब्लैक, वाइट, और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं।