मेज़ू भारत में अपने Meizu 16th स्मार्टफोन के साथ जल्द आने वाला है। चीन का स्मार्टफ़ोन निर्माता हर रोज़ एक नया टीज़र जारी कर रहा है और आज पुष्टि की जा चुकी है कि 5 दिसम्बर को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।
Meizu के अनुसार, इवेंट को फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि लॉन्च इवेंट में केवल Meizu 16th को लॉन्च किया जाएगा या कोई अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किया जाएगा।
https://twitter.com/Meizu_India/status/1069463292618301440?ref_src=twsrc%5Etfw
Meizu 16th को चीन में अगस्त में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 6.0 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस की डिस्प्ले के अन्दर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
डिवाइस के बैक पर 12 और 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। जबकि इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है और डिवाइस में ऑडियो जैक भी मौजूद नहीं है। डिवाइस में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है और यह डिवाइस 3010mAh की बैटरी के साथ आता है जो Meizu की एमचार्ज 4.0 24W फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Meizu 16th का एक बड़ा वैरिएंट Meizu 16th Plus भी है जो 6.5 इंच की डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज और 3570mAh की बैटरी से लैस है। बड़े वैरिएंट के अन्य सभी स्पेक्स Meizu 16th के समान हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है।