मिज़ो अब एक ऐसा फ़ोन लांच करने वाला है जिसमें किसी भी तरह का कोई बटन नहीं दिया गया है। जी हाँ, कुछ लीक रिपोर्ट्स के चीन में लॉन्च होने वाले इस फ़ोन में किसी भी तरह का फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। साथ ही फोन के और भी कुछ स्पेक्स लीक हुए हैं।
खास बातें:
eSIM को सपोर्ट करेगा फ़ोन
लीक हुए फ़ोन के स्पेक्स
बिना चार्जिंग पोर्ट के आ सकता है डिवाइस
Meizu जल्द ही चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Zero को लॉनच करने वाला है। यह फ़ोन अपने बहुत ही लग और अनोखे डिज़ाइन की वजह से काफी चर्चा में है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बिना किसी फिजिकल बटन, पोर्ट्स के आ सकता है। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि फ़ोन में कोई SIM-tray slot भी नहीं दिया जा सकता है। यह डिवाइस eSIM को सपोर्ट कर सकता है और साथ ही इसमें पावर सेंसिटिव वॉल्यूम होने के साथ पावर बटन है और यह सबकुछ mEngine 2.0 tech की वजह से है। Meizu में फ़ोन ऑफ़ और ऑन करने के लिए haptic feedback system होगा जो virtual buttons डिवाइस के साइड में दे सकता है।
USB-Type C port चार्जिंग के लिए नहीं दिया गया है। इस तरह यूज़र्स को Super mCharge वायरलेस चार्जिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। इसके साथ ही Bluetooth audio accessories भी ऑडियो के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। Meizu Zero Vivo Apex 2019 कंसेप्ट पर बना है। इसके साथ ही Bluetooth audio accessories भी ऑडियो के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।
Meizu Zero की कीमत की अगर बात करें तो उपलब्धता के साथ इसकी कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। कंपनी का कहना है कि फोन को eSIM के लिए अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है। अप्रूवल के बाद ही फोन को चीनी मार्केट में उतारा जाएगा। वहीँ भारत में भी इसके आने का कोई खुलासा नहीं हुआ है। कलर वैरिएंट्स की बात करें तो Meizu Zero ब्लैक और व्हाइट ग्लॉसी बैकपैनल फिनिश के साथ आता है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। IP68 रेटिंग के साथ Meizu Zero आता है यानी कि यह फ़ोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
हालांकि Meizu Zero के स्पेक्स की ज़्यादा डिटेल नहीं दी गयी है लेकिन कुछ खास स्पेक्स का कंपनी ने खुलासा किया है। Meizu Zero एंड्रॉयड आधारित फ्लाइम 7 ओएस पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। ऑप्टिक्स में 12 मेगापिक्ल का एक सेंसर और 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद होगा।
क्यों खास और अलग है Meizu Zero?
स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जी इस स्मार्टफोन को काफी ख़ास और अलग बनाती हैं। आइये जानते हैं इन सभी खासियत के बारे में जो Meizu Zero में हो सकती हैं।
इस फ़ोन में स्पीकर ग्रिल नहीं दिया गया है। कंपनी ने एमसाउंड 2.0 टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया है। साथ ही piezoelectric transducers पर यह फ़ोन चलता है और स्क्रीन ही स्पीकर और ईयरपीस का काम करते हैं।
Zero में कोई चार्जिंग पोर्ट भी नहीं दिया गया है। यह 18W फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो कि Huawei के 15W से भी ज़्यादा फ़ास्ट हो सकता है।
इसमें SIM card slots नहीं है। eSIM technology पर यह चलता है।
इस डिवाइस में किसी भी तरह 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।