HTC ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना HTC Wildfire X स्मार्टफोन लॉन्च किया है और जल्द ही दो अन्य फोंस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Wildfire X को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसके 3GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 जबकि 4GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 राखी गई है। स्मार्टफोन की सेल 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत स्मार्टफोन की कीमत को Rs 1,000 कम रखा जाएगा।
Wildfire X में 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1,520 पिक्सल है। यह फुल-स्क्रीन डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नौच के साथ आई है जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह दी गई है। डिवाइस का बैक लेमिनेटेड प्लास्टिक से बना है जिसे ग्लॉसी फिनिश दिया गया है जो इसे ग्लास जैसा लुक देता है।
स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो P22 ओक्टा-कोर SoC के साथ लाया गया है जो 2GHz पर क्लोक्ड है। स्मार्टफोन को दो रैम 3GB और 4GB रैम विकल्प में उतारा गया है। बात करें स्टोरेज की तो डिवाइस में 32GB और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
HTC ने इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को जगह दी है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो लेंस के साथ आता है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है जो बोकह इफैक्ट देता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Wildfire X में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कनैक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में डुयल सिम कार्ड स्लोट्स, ब्लुटूथ, GPS और Wi-Fi विकल्प दिए गए हैं। सुरक्षा की बात करें तो फोन के बैक पर रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है।