LYF वाटर 7S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,499

Updated on 10-Jan-2017
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है और यह ब्लैक, गोल्ड और वाइट रंग में उपलब्ध होगा.

रिलायंस ने अपनी LYF ब्रांड के तहत अपना नया फ़ोन वाटर 7S पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,499 रखी है. यह ब्लैक, गोल्ड और वाइट रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के साथ जिओ का हैप्पी न्यू इयर ऑफर भी मिल रहा है जो 31 मार्च 2017 तक वैध है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

अगर इस फ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. इसमें पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है. यह 1.3GHz ओक्टा-कोर MT6753 प्रोसेसर और 3GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें माली T720 MP1 600MHz ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके अलावा इस फ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसके जरिये पिक्चर्स भी ली जा सकती हैं. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. इसमें एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह ब्लूटूथ 4.1, GPS, एक माइक्रो USB 2.0 पोर्ट (OTG सपोर्ट के साथ) जैसे फीचर्स से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट

इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा

सोर्स

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

LYF FLAME 1 अमेज़न पर 5,499/- रूपये में खरीदें

Connect On :