LYF F1S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस

Updated on 26-Dec-2016
HIGHLIGHTS

LYF F1S स्मार्टफ़ोन रिलायंस जिओ के हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ मिलेगा.

रिलायंस डिजिटल ने अपने स्मार्टफ़ोन पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफ़ोन शामिल किया है. यह स्मार्टफ़ोन LYF F1 प्लस स्मार्टफ़ोन का एक सस्ता वेरियंट होगा. LYF F1S स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs 9,599 रेखी गई है. यह फ़ोन रिलायंस जिओ के हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अगर LYF F1S स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले इनसेल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कम बैटरी का इस्तेमाल करती है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट, एड्रेनो 510 GPU और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से भी लैस हिया. यह 4G LTE और VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उ

इमेज सोर्स

Connect On :