LG का अपने फोंस में सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, कुछ समय से देखा जा रहा है कि LG अपने फोंस में अपडेट को जल्दी से या ऐसा भी कह सकते हैं कि समय से नहीं देता है। हालाँकि अब LG की ओर से यह घोषणा की गई है कि उसके चार स्मार्टफोंस को जल्द ही एंड्राइड पाई का अपडेट मिलने वाला है। आपको बता दें कि आने वाले कुछ हफ़्तों में ही इन मोबाइल फोंस को एंड्राइड पाई का अपडेट मिल जाने वाला है।
आपको बता देते हैं कि एंड्राइड पाई को बाजार में आये लगभग एक साल का समय हो गया है, और इस समय के पूरा होने के बाद LG अपने फोंस में इस अपडेट को जारी करने वाला है। आपको बता देते हैं कि इन चार स्मार्टफोंस की लिस्ट में LG V30, LG V30s ThinQ, LG V35 ThinQ, और LG V40 ThinQ आते हैं। हालाँकि जैसे ही यह फोंस इस अपडेट को पा लेते हैं तो यह भी उस लिस्ट में शामिल हो जाने वाले हैं जिन्हें LG की ओर से पहले ही यह अपडेट दिया जा चुका है, ऐसे लगभग दो LG फोंस हैं जिन्हें यह अपडेट पहले ही मिल चुका है।
LG V30S ThinQ में 6GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ LG V30S+ ThinQ में 6GB की रैम के साथ ही 256GB की स्टोरेज दी गई है। फोंस के हार्डवेयर में कोई दूसरे बदलाव नहीं किये गए हैं, लेकिन इन्हें अब दो नए रंगों (मोरोक्कन ब्लू और प्लैटिनम ग्रे) में पेश किया गया था।
कंपनी की 'ThinQ' सीरीज की खासियत है इसका एआई फीचर,जो कि सैमसंग के 'Bixby' की तरह काम करता है। हालाँकि अभी यह बहुत कम काम ही कर पाता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में एक अन्य फीचर भी मौजूद है जिसे QLens का नाम दिया गया है। इसके तहत कैमरा किसी ऑब्जेक्ट पर पॉइंट करता है और उसके बाद एआई फीचर इस प्रोडक्ट को पहचानता है और फिर यूजर को इसे खरीदने का लिंक शो करता है। यह QR कॉड्स को भी रीड करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV