LG V40 ThinQ को भारत में Rs 49,990 की कीमत में लॉन्च किये जा चुका है और अब LG मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने फ्लैगशिप फोंस को पेश करने वाला है। फ्लैगशिप LG G8 के बारे में जानकारी आने के बाद अब ख़बरें आ रही हैं कि साउथ कोरियन कम्पनी अपने LG V50 ThinQ स्मार्टफोन को भी पेश करेगी।
ETNews के ज़रिए आई लेटेस्ट जानकारी के aadhaar पर कहा जा सकता है कि LG अपने MWC 2019 इवेंट में LG G8 के साथ LG V50 ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब कम्पनी अपनी G-सीरीज़ और V-सीरीज़ के फोंस को एक साथ लॉन्च करेगी।
LG V50 ThinQ में 6 इंच की QHD+ डिस्प्ले पेश की जा सकती है और डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 द्वरा संचालित हो सकता है जो कि 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। V-सीरीज़ के इस फोन में वपौर चैम्बर को भी शामिल किया जाएगा जो कि सिस्टम में कूलिंग के काम आएगा और डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यह डिवाइस 5G टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि, LG G8 स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आने की संभावना जताई जा रही है।
LG ने पिछले महीने ही भारत में अपना V40 ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अगर फ़ोन के खास फीचर की बात करें तो यह फोन पांच कैमरा सेंसर के साथ आता है जिसमें तीन रियर और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, बूमबॉक्स स्पीकर और 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं। LG V40 ThinQ हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) ओलेडे फुलविज़न पैनल है। इसका आस्पेक्ट ररेश्यो 19.5:9 है। इसके साथ ही यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। LG V40 ThinQ के साथ ट्रिपल प्रिव्यू फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूज़र अपने तीन रियर कैमरे से तीन अलग-अलग शॉट ले सकेंगे। इसके बाद उनके पास बेस्ट तस्वीर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है।