LG V40 ThinQ को अगले महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है और लॉन्च से पहले ही डिवाइस के बारे में कई लीक्स और रुमर्स का सिलसिला जारी है।
आगामी LG V40 ThinQ स्मार्टफोन की एक नई तस्वीर सामने आई है जिससे डिवाइस के पिछले रुमर्स और लीक्स से मिली जानकारी की पुष्टि होती है। यह डिवाइस के फ्रंट की तस्वीर है जिसमें बंद स्क्रीन के टॉप पर नौच देखा जा सकता है जहां दो कैमरा एम्बेडेड और इयरपीस मौजूद हैं।
पिछली रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरियन स्मार्टफोन ब्रांड LG आधिकारिक घोषणा की है कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को अगले महीने लॉन्च करेगी। यह हैंडसेट इस महीने की शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ है। डिवाइस को GCF और FCC सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो चुका है, जिससे डिवाइस का मॉडल नंबर V405UA भी पता चल चुका है।
LG ने घोषणा की है कि 4 अक्टूबर को कंपनी अपना V40 ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह इवेंट साउथ कोरिया के Seoul में 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा। कंपनी की ओर से पेश किए गए टीज़र विडियो से ट्रिपल रियर फेसिंग कैमरा का खुलासा होता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रुमर्स हैं कि LG V40 ThinQ में 6.4 इंच की P-OLED डिस्प्ले मौजूद होगी जो QHD+ स्क्रीन के साथ आएगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा। डिवाइस में 6GB रैम और 128GB UFS इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा तथा डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधिरत LG UX के साथ पेश किया जा सकता है।
डिवाइस के बैक पर 12+16+12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और डिवाइस के फ्रंट पर 8+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और डिवाइस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
पिछले साल LG ने LG V30 Plus को भारत में Rs. 44,990 की कीमत में लॉन्च किया था। पिछले साल के डिवाइस की कीमत को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस डिवाइस को Rs. 50,000 के सेगमेंट में पेश किया जाएगा।