LG के आधिपत्य वाली साउथ कोरियन सेल्युलर कैरियर ने एक नया मिड रेंज्ड LTE पावर्ड टैबलेट LG U+ Pad 8 पेश किया है. यह पैड व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इसके साथ एक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म और एक ओरिजनल केस मिलता है.
इस डिवाइस की कीमत लगभग Rs 13,791 है. इस डिवाइस में 8 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में आस्पेक्ट रेशियो 16:10 हैं. इस डिवाइस में 1.3 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT8783 प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में रैम 2GB है. इस डिवाइस में बैटरी 4,000mAh है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS और एफएम रेडियो मौजूद है.
इससे पहले LG ने LG G Pad III 10.1 टैबलेट लॉन्च किया था. इसकी कीमत Rs 24,535 थी. LG U+ Pad 8 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है. यह एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करता है.