LG की ओर से जल्द ही उसके तीन नए स्मार्टफोंस को मिड-रेंज में आने वाले K सीरीज और Q सीरीज में लॉन्च करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इन तीनों ही स्मार्टफोंस को MWC 2019 में लॉन्च किया जाने वाला है, यह इवेंट बार्सिलोना स्पेन में होने जा रहा है। इसके अलावा कुछ समय पहले ऐसा भी सामने आया है कि LG की ओर से उसका LG G8 ThinQ भी इसी टेक शो में पेश किया जा सकता है।
हालाँकि इसके अलावा तीन अन्य डिवाइस भी इसी टेक शो में लॉन्च किये जाने के आसार हैं, आपको बता देते हैं कि यह स्मार्टफोन LG K40, LG K50 और LG Q60 के तौर पर लॉन्च किये जा सकते हैं, इसके अलावा अगर हम इन स्मार्टफोंस पर विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह तीनों ही फुल-विज़न डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये जाने वाले हैं।
अभी हाल ही में ऐसी भी खबरें आ चुकी हैं जिनका कहना है कि LG की ओर से उसके LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इतना ही नहीं इन दोनों ही मोबाइल फोंस के साथ कंपनी की ओर से एक सेकेंडरी अटैचेबल स्क्रीन लॉन्च की जाने वाली है। इस स्क्रीन के साथ आप इन मोबाइल फोंस को सेकंड स्क्रीन पर काम करने वाले मोबाइल फोंस के तौर पर देख सकते हैं। हालाँकि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि LG G8 ThinQ में एक सेकंड स्क्रीन नहीं होने वाली है।
अगर हम ZDNet की एक रिपोर्ट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि LG की ओर से ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि उसकी ओर से एक फ्लिप-कवर टाइप डिस्प्ले 24 फरवरी को होने वाले इवेंट में MWC 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह सेकेंडरी स्क्रीन बड़ी आसानी से इन दोनों ही फोंस यानी LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ के साथ अटैच हो सकती है, यह एक सेकेंडरी डिस्प्ले का काम करने वाली है। इसका मतलब है कि यह दोनों ही फोंस इस स्क्रीन के अटैच होने के बाद एक ड्यूल स्क्रीन वाले मोबाइल फोंस बन जाने वाले हैं।
अगर हम कुछ स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इन मोबाइल फोंस में आपको क्वालकॉम का अब तक का सबसे तेज़ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिलने वाला है। इसके अलावा इन दोनों ही फोंस में आपको 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। असल में इसके अलावा अभी तक मोबाइल फोंस के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि आपको 24 फरवरी को होने वाले इवेंट के दौरान पता ही चल जाने वाला है कि आखिर इन मोबाइल फोंस में क्या होने वाला है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!