LG इस साल अपने एक फ्लैगशिप डिवाइस को V- सीरीज में लॉन्च करने वाला है, एलजी के इस मोबाइल फोन को जल्द ही लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है।
LG इस साल अपने एक फ्लैगशिप डिवाइस को V- सीरीज में लॉन्च करने वाला है, एलजी के इस मोबाइल फोन को जल्द ही लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है। आपको अब्ब यह भी बता दें कि एलजी के 3 अक्टूबर को होने वाले अपने एक इवेंट के लिए मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया है।
यह इनवाइट LG V40 ThinQ स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर जारी किया गया है। ऐसा सामने आ रहा है कि एलजी के इस मोबाइल में आपको 5-दमदार कैमरा मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि LG अपने इस मोबाइल फोन को 5 कैमरों के साथ लॉन्च करने जा रहा है।
हालाँकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। इसके पहले आये एक लीक में ऐसा सामने आ रहा था कि इस एलजी अपने आगामी मोबाइल फोन को 3 कैमरों के साथ लॉन्च करेगा, लेकिन हाल ही आई एक अन्य खबर कहती है कि एलजी का यह स्मार्टफोन 5 कैमरों के साथ आ सकता है, LG के LG V40 ThinQ स्मार्टफोन में अब कितने कैमरा शामिल किये जाते हैं यह तो इसके लॉन्च के समय ही पता चलने वाला है, हालाँकि अभी एलजी के इस फोन के लॉन्च में कुछ समय है तो इसके पहले भी इसके बारे में जानकारी आने की उम्मीद है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि एलजी के इस फोन में आपको एक नौच डिजाईन वाली डिस्प्ले मिल सकती है, साथ ही इसमें अभी तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर यानी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 भी देखा जा सकता है। फोन गूगल असिस्टेंट के साथ आने की उम्मीद है, इसका मतलब है कि इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन की सुविधा होगी। इसके अलावा एलजी की V-सीरीज में क्वाड DAC को भी शामिल किया जाता है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि इसमें भी यह फीचर हो सकता है।