16 मेगापिक्सल कैमरा से लैस LG Q9 One एंड्रॉयड वन हुआ लॉन्च

Updated on 12-Feb-2019
HIGHLIGHTS

LG ब्रांड ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Q9 One को लॉन्च कर दिया है। डिस्प्ले नॉच के साथ यह फ़ोन LG Q9 फ़ोन के बाद पेश किया गया है। यह फ़ोन एचडीआर10 और OIS सपोर्ट के साथ आता है।

खास बातें:

  • एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है स्मार्टफोन
  • स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस
  • डिस्प्ले नौच है मौजूद

 

LG Q9 One, एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने के साथ ही LG की लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च हुआ है। अगर इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो LG Q9 के बाद आया यह नया फ़ोन LG Q9 One, डिस्प्ले नॉच, सिंगल रियर कैमरा से लैस है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही फोन को मोरक्कन ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है।

LG Q9 One की कीमत और उपलब्धता

LG Q9 One को एक्सक्लूसिव तौर पर 15 फरवरी से LG U+ पर उपलब्ध कराया जायेगा। LG Q9 One कोरियाई मार्किट में KRW 599,500 यानी करीब 37,900 रुपये में लॉन्च हुआ है। भारत में यह फ़ोन कब तक लाया जा सकता है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

LG Q9 One के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

LG Q9 One स्मार्टफोन में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके साथ ही हैंडसेट की लंबाई-चौड़ाई 153.2×71.9×7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 156 ग्राम है।

कैमरा

बात अगर कैमरा सेटअप की करें तो LG Q9 One में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.6 है। यह एचडीआर10 और OIS सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर

एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

स्टोरेज

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए इस फ़ोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेजदी गयी है।  इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 बैटरी

LG Q9 One में 3,000 एमएएच की बैटरी आपकपो दी गयी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3 तकनीक से लैस है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही LG Q9 One को आईपी68 और एमआईएल-एसटीडी-810जी मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :