LG Q6 को 2017 के मध्य में पहली एलजी की मिड-रेंज Q सीरीज़ के पहले फोन के रूप में लॉन्च किया गया था। कुछ महीनों पहले, नया LG Q9, फोन की कथित हैंड्स-ऑन इमेज के साथ देखा गया था। अब कुछ दिन पहले फोन के रेंडर ऑनलाइन देखा गया था जहां डिवाइस में मौजूद नौच डिस्प्ले की ओर संकेत मिले थे। अब फोन की स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुकी हैं।
स्पेक्स को आधिकारिक एंड्राइड वेबसाइट पर देखा गया था। हालांकि, बाद में चेक करने पर ये जानकारी वेबसाइट से हटा दी गई थी। लेकिन पेज के स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं।
तस्वीरों के आधार पर LG Q9 दो वर्ज़न में LM-Q925S और LM-Q925L मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज या 64GB स्टोरेज दिया जाएगा। यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित होगा और फिंगरप्रिंट स्कैनर और NFC सपोर्ट के साथ आएगा।
दूसरी तस्वीर में फोन को स्पेक्स के साथ दिखाया गया है। यह समान रेंडर है जिसमें Q9 के नौच के साथ आने की जानकारी सामने आई थी। अभी जानकारी नहीं मिली है कि डिवाइस को किस प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा लेकिन रुमर्स के अनुसार यह स्नैपड्रैगन 660 हो सकता है।
बात करें LG Q6 की तो डिवाइस को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। Q6 स्मार्टफोन में ऑटो फोकस के साथ 13MP रियर शूटर और LED फ़्लैश मौजूद है तथा सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे 100 डिग्री वाइड एंगल तक सेल्फी ली जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए, LG Q6, WiFi 802.11 b/g/n, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2 के साथ A2DP, GPS के साथ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है। Q6 फिंगरप्रिंट सेंसर के बदले फेशियल रिकोग्निशन सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी उपलब्ध है।