LG G8 मोबाइल फोन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसे 24 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस स्मार्टफोन को MWC 2019 से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि आधिकारिक तौर पर यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस मोबाइल फोन के स्पेक्स और फीचर इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा था कि LG अपने LG G8 मोबाइल फोन को MWC 2019 में लॉन्च कर सकता है। हालाँकि इस खबर के आने के बाद जैसे जैसे MWC 2019 नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे मोबाइल फोन को लेकर खबरें भी ज्यादा आती जा रही हैं। अब एक नई खबर के अनुसार इस मोबाइल फोन को यानी LG G8 स्मार्टफोन को MWC 2019 से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को 24 फरवरी को ही लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस खबर के साथ मोबाइल फोन यानी LG G8 के स्पेक्स भी सामने आये हैं।
आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को इस नई खबर के अनुसार, क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और 3D फोटोग्राफी क्षमता भी मिलने वाली है, साथ ही मोबाइल फोन में एक वाटर ड्राप नौच शामिल किया जाने वाला है। हालाँकि कुछ समय पहले ऐसा भी सामने आया था कि LG G8 मोबाइल फोन को एक सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ MWC 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा हो सकता है कि LG के आगामी फोन में आपको दो डिस्प्ले देखने को मिल जाएँ, हालाँकि इसके बारे में जानकारी आप ये न सोच में पड़ जाएँ कि आखिर यह तो फोल्डेबल फोन होने वाला है। यह एक फोल्डेबल डिस्प्ले वाला फोन नहीं होने वाला है। लेकिन इसमें आपको दो डिस्प्ले देखने को मिलने वाली हैं।
इस मोबाइल फोन को भी MWC 2019 में लॉन्च होते देखने वाले हैं। यह मोबाइल फोन भी कई अन्य मोबाइल फोंस के साथ अगले महीने होने वाले इस मोबाइल ट्रेड शो में लॉन्च किये जाने वाले हैं। हालाँकि अभी हाल ही में आई कुछ खबरें ऐसा भी कह रही थी कि LG अपना एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है, लेकिन अब ऐसा सामने आ रहा है कि या मोबाइल फोन फोल्ड नहीं होगा। असल में आपको यह मोबाइल फोन दो स्क्रीन के साथ तो मिलेगा लेकिन यह एक फोल्डेबल फोन नहीं होने वाला है।