आधिकारिक लॉन्च से पहले हाल ही में LG G8 ThinQ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है। यह फ़ोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है और साथ ही उम्मीद है कि फ़ोन में Snapdragon 855 SoC दिया जा सकता है।
खास बातें:
LG G8 ThinQ में 3D ToF सेल्फी कैमरा मौजूद
Snapdragon 855 SoC से लैस हो सकता है फ़ोन
स्मार्टफोन में हो सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले
उम्मीद लगाई जा रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG का अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन LG G8 ThinQ इस महीने लॉन्च हो सकता है। वहीँ आधिकारिक लॉन्च से पहले हाल ही में इस फ़ोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लीक हो चुकी है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक LG G8 ThinQ स्मार्टफोन में 6.1 इंच डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकती है। आपको बता दें कि कंपनी का आधिकारिक इवेंट Barcelona में 24 फरवरी को आयोजिटी किया जा रहा है और उम्मीद है कि इवेंट के दौरान LG V50 ThinQ 5G के साथ LG G8 ThinQ को भी लॉन्च किया जा सकता है।
ताज़ा रिपोर्ट्स के मानें तो LG G8 ThinQ स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 900 डॉलर के करीब हो सकती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। SlashGear द्वारा Reddit पोस्ट को स्पॉट किया गया है और पोस्ट के मुताबिक LG G8 ThinQ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कथित कीमत CAD 1,199.99 यानी भारत में 64,300 रुपये हो सकती है। इस तरह अगर ध्यान दें तो अब तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक LG G7 ThinQ की तुलना में LG G8 ThinQ की कीमत अधिक है।
इससे पहले भी आपको बता दें कि LG G8 ThinQ के कथित रेंडर जनवरी में लीक हुए थे। रेंडर से फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर नॉच नज़र आया था। इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की भी सम्भावना दिखाई दी थी। स्मार्टफोन 3,400 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है और साथ ही LG G8 ThinQ में बेहतर फेस रिकॉग्निशन के लिए 3D टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।