जानकारी है कि, LG G6 स्मार्टफ़ोन MWC 2017 में लॉन्च होगा और मार्च 2017 तक यह बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
अगर इंटरनेट पर सामने आ रही रिपोर्ट्स पर गौर किया जाये तो LG बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफ़ोन G6 पेश करने वाला है. यह फ़ोन फ़रवरी 2017 में लॉन्च हो सकता है और मार्च 2017 से यह सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. LG G6 स्मार्टफ़ोन को MWC 2016 में पेश किया गया था. यह भारत में जून 2016 से सेल के लिए उपलब्ध हो गया था.
अब सामने आ रही अफवाहों पर गौर किया जाये तो सैमसंग अपने गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन को अप्रैल 2017 में पेश कर सकती है. वहीँ सैमसंग ने साल 2016 में S7 को मार्च में पेश किया था. अब उम्मीद है कि, LG G6 को सैमसंग S8 से पहले ही बाज़ार में पेश करने के बारे में सोच रही है.
कुछ लीक्स में यह भी कहा गया है कि, इस नए स्मार्टफ़ोन का डिजाईन LG G5 के जैसा ही होगा. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होने की बात सामने आई है. यह 4GB या 6GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है. साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद हो सकता है.