लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन 31 मई को होगा पेश

Updated on 24-May-2016
HIGHLIGHTS

लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन के टीज़र को देख कर तो लगता है कि यह स्मार्टफ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा.

लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन को 31 मई को चीन में पेश किया जाना है. कंपनी ने इस फ़ोन के बारे में अपने वेइबो अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर (टीज़र इमेज) किया है, जिसे देखने से तो लगता है कि कम्पनी अपने इस फ़ोन को कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश करेगी. हालाँकि अभी हाल ही में ZUK के CEO चंग चेंग ने इशारा किया था कि यह फ़ोन Exynos 8890 प्रोसेसर के साथ पेश हो सकता है, साथ ही उन्होंने इस फ़ोन के रेंडर्स को भी पोस्ट किया था. उम्मीद है कि यह नया फ़ोन दो वर्जन में पेश किया जायेगा. हालाँकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस फ़ोन में किस स्नेपड्रैगन प्रोसेसर को इस्तेमाल किया जायेगा, लेकिन ख़बरों की माने तो इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 या स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 4.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है. साथ ही यह फ़ोन 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है. इसके साथ ही यह फ़ोन 4100mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकता है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आ सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

वैसे आपको बता दें कि अभी पिछले महीने ही चीन में ZUK Z2 प्रो स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया गया है. चीन में इस फ़ोन की कीमत CNY 2,699 (लगभग Rs. 27,700) रखी गई है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 128GB की स्टोरेज भी मौजूद है. इसके अलावा कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले अपने नया फ़ोन लेनोवो ZUK Z1 भी पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 13,499 है.

इसे भी देखें: वनप्लस के CEO ने वनप्लस 3 को लेकर किये नए खुलासे

इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 के लिए LG बना सकता है कैमरा सेंसर

Connect On :