लेनोवो जल्द ही अपनी जूक ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. अब इस नई डिवाइस के रिटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि, इस नया स्मार्टफ़ोन का नाम जूक एज हो सकता है. साथ ही इस बॉक्स को देख कर लग रहा है कि यह डिवाइस दो रंगों में उपलब्ध होगी-ब्लैक और वाइट. इसके अलावा इस फ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर भी लिस्ट किया गया है, इस लिस्टिंग से पता चला है कि इस फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. साथ उम्मीद है कि यह 32GB और 64GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर इस डिवाइस के नाम पर गौर करें तो उम्मीद है कि इसमें एक ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगी, जैसे सैमसंग की एज सीरीज के फोंस में मौजूद है. हालाँकि कुछ अन्य लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में एक कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद नहीं होगी. वेइबो यूजर KJuma ने अपने के पोस्ट में एक जूक डिवाइस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें जूक एज स्मार्टफ़ोन की हैं. SlashLeaks ने भी इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें साफ़ देखा जा सकता है कि इस फ़ोन में कर्व्ड एज डिस्प्ले मौजूद नहीं होगी. इस इमेज में इस डिवाइस का नाम भी साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है और यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध