यह स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है.
लेनोवो पिछले कुछ समय से जूक एज स्मार्टफ़ोन के बारे में कई टीज़र्स जारी कर चुकी है. अब कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि, वह 20 दिसम्बर को अपने इस फ़ोन को लॉन्च करेगी. लेनोवो के VP ने वेइबो पर इस फ़ोन के लॉन्च होने की खबर के बारे में पुष्टि की है.
लेनोवो जूक एज पिछले एक महीने से चर्चा में है, एक महीने पहले इसका पहला टीज़र सामने आया था. अब एक लीक में सामने आया है कि, इसमें एक 5.5-इंच की फ्लैट डिस्प्ले मौजूद होगी.
लेनोवो जूक एज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस एक सस्ता स्मार्टफ़ोन होगा. यह 20 दिसम्बर को लॉन्च होगा. यह स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है. उम्मीद के अनुसार, यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट के साथ पेश होगा.
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो जूक एज में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, यह होम बटन पर मौजूद हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन JD.com पर मिलेगा, इस साइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है.