Lenovo Z6 Pro को पहले ही चीन में किया जा चुका है लॉन्च
Lenovo Note में ट्रिपल कैमरा की मौजूदगी की सम्भावना
Lenovo ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह 5 सितम्बर को भारत में एक इवेंट का आयोजन करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने अपकमिंग लेनोवो Z6 Pro स्मार्टफोन का लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने K10 Note और A6 Note को भी लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है। आपको बता दिए कि कंपनी पहले ही Lenovo Z6 Pro को अपने फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर चीनी मार्किट में उतार चुकी हैं और अब वहीँ भारतीय मार्किट में लाने जा रही है।
अगर कंपनी Lenovo K10 Note और A6 Note को लॉन्च करती है, तो भारत ऐसा पहला देश होगा जहाँ इसे पेश किया जायेगा। लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट्स में फ़ोन में ट्रिपल कैमरा के होने के संकेत मिले हैं। साथ ही Lenovo K10 Note में फिंगरप्रिंट सेंसर और Lenovo A6 Note में ड्यूल कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें यूज़र्स को वाटरड्रॉप नॉच और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि चीन में पहले ही लॉन्च हुए Lenovo Z6 Pro की खासियत इसका कैमरा है। इसके तहत आपको चार रियर कैमरा सेटअप यानी क्वाड कैमरा मिलता है। फ़ोन 48 मेगापिक्सल का एफ/ 1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर+ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस+ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+2 मेगापिक्सल का सेंसर से लैस है। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
इसमें आपको 6.39 इंच का एमोलेड, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ ग्रााफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ ही 3 रैम वैरिएंट्स में आता है।