कई लीक्स और रुमर्स के बाद लेनोवो ने आख़िरकार चीन में अपना Z5s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कम्पनी की Z5 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें Lenovo Z5 Pro पहले से शामिल है। स्मार्टफोन में ट्रेंडिंग वॉटरड्रॉप नौच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Lenovo Z5s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत at CNY 1,398 (लगभग Rs 14,400) रखी गई है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,598 (लगभग Rs 16,400) की कीमत में खरीदा जा सकता है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए यूज़र्स को CNY 1,898 (लगभग Rs 19,500) देना होगा। यह फोन हनी ऑरेंज, स्टेरी ब्लैक और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लू कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा। कम्पनी का कहना है कि 24 दिसम्बर से डिवाइस की सेल शुरू हो जाएगी। कम्पनी ने स्पेशल Lenovo Z5s Zhu Yilong कस्टम मॉडल भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 1,998 (लगभग Rs 20,500) रखी गई है और कम्पनी 12 जनवरी से इसकी शिपिंग शुरू करेगी।
Lenovo Z5s में वॉटरड्रॉप नौच और कम बेज़ेल्स वाली 6.3 इंच की LTPS डिस्प्ले दी गई है। लेनोवो इसे “Microporous drop screen” कह रहा है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.6 प्रतिशत है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 1080×2340 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है तथा इसकी पीक ब्राइटनेस 450nits है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 616 GPU से लैस है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo Z5s के बक्क पर ग्रेडिएंट टेक्सचर दिया गया है और इसे P2i नेनो एंटी-स्प्लेटर कोटिंग ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। कैमरा मोड्यूल के ठीक नीचे एक फ़्लैश दी गई है और बैक पैनल के सेंटर में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
इसका मेन कैमरा 16MP का सेंसर है जो 6P लेंस और f/1.8 अपर्चर से लैस है, तथा दूसरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है और एक 5MP का वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है।