जल्द लॉन्च होने वाले Lenovo Z5s के कैमरा सैंपल कम्पनी के Weibo अकाउंट द्वारा सामने आए हैं।
18 दिसम्बर को लॉन्च किए जाने वाले लेनोवो के नए स्मार्टफोन Lenovo Z5s के बारे में लीक्स का सिलसिला जारी है। TENAA से मिली जानकारी और साथ ही लेनोवो के आधिकारिक पोस्टर्स से फोन के ट्रिपल रियर कैमरा का खुलासा हो चुका है। अगर आप बेसब्री से कैमरा की परफॉरमेंस के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आपको जानकर ख़ुशी होगी कि लेनोवो ने अपने नए आगामी डिवाइस के कैमरा सैंपल्स पेश कर दिए हैं।
इन तस्वीरों को लेनोवो द्वारा अपने आधिकारिक Weibo पेज पर साझा किया गया है। यह एक क्लोज़-अप तस्वीर है और कैप्शन के अनुसार यह तस्वीर किसी एक सेंसर के ज़ूम फीचर का नमूना पेश कर रही है। इसका कलर रिप्रोडक्शन अच्छा है और सब्जेक्ट की स्किन टोन नेचुरल लगती है।
अभी कैमरा की स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी तरह कोई जानकारी हासिल नहीं है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि इन तीन सेंसर्स में एक टेलीफ़ोटो लेंस है जो ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पेश किया गया है। अन्य दो सेंसर्स वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर होने की संभावना है।
Lenovo Z5s में बेज़ेल-लेस डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा ऐड किया जाएगा। लेनोवो ने एक नया पोस्टर भी रिलीज़ किया है जिसके बैक पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। Lenovo Z5s में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और यह 3,120mAh की बैटरी से लैस होगा जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।