जल्द ही लेनोवो अपने नए डिवाइस 'Lenovo Z5 Pro' स्मार्टफोन को लेकर आ रहा है। आज से ठीक दो दिन बाद इस मोबाइल फ़ोन को लॉन्च किया जाएगा। इसमें Xiaomi Mi Mix 3 और Honor Magic 2 की तरह ही स्लाइडर मैकेनिज़्म का इस्तेमाल किया गया है।
आज से दो दिन बाद Lenovo अपनी नई डिवाइस 'Lenovo Z5 Pro' स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो काफी ज़्यादा होगा। इसके साथ इसमें स्लाइडर मैकैनिज़्म का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे अलग और आकर्षक लुक देता है। आपको बता दें कि डिवाइस में इस्तेमाल होने वाला यह स्लाइडर मैकैनिज़्म Xiaomi Mi Mix 3 और Honor Magic 2 की तरह ही काम करता है।
कंपनी के ग्रुप VP और ZUK के पूर्व प्रेज़िडेंट Chang Cheng ने अपने आधिकारिक Weibo account पर एक टीज़र के ज़रिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि डिवाइस में AI के साथ ड्यूल कैमरा सेट-अप होगा। इसमें 24 MP और 16 MP के सेंसर लगे होंगे। बताया जा रहा है कि फ़ोन की टैगलाइन, “An Epochal Flagship” है और इस डिवाइस का कैमरा लेनोवा स्मार्टफोन का अबतक का सबसे एडवांस कैमरा होगा। Cheng के मुताबिक 24 MP+16 MP सेट-अप में AI सुपर नाईट मोड सीन और AI Video शामिल होगा। स्लाइडर में दो सेल्फ़ी शूटर होंगे जिन्हें स्पीकर के दोनों साइड रखा गया है। वहीं प्रोक्सिमिटी सेंसर को कैमरा सेट-अप के राइट साइड रखा गया है। अब यूज़र्स को 1 नवंबर का इंतज़ार है जब यह डिवाइस आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करेगा। इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 6.4 इंच Full-HD+ बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा।