लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर अपने Lenovo Z5 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च किये गए Lenovo Z5 मोबाइल फोन के परिवार का ही नया सदस्य है। अगर हम Lenovo Z5 Pro मोबाइल फोन की विस्तार से बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को स्लाइडर डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है, ऐसा ही कुछ हमने अभी हाल ही में Xiaomi Mi MIX 3 और Honor magic 2 मोबाइल फोन में देखा है। इसके अलावा इस डिवाइस में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है, साथ ही इसे स्नेपड्रैगन 710 मोबाइल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को अभी चीन में मात्र 1,998 युआन में लॉन्च किया गया है।
Lenovo Z5 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.39-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह सैमसंग की ओर से निर्मित है। इसके अलावा यह डिवाइस नौच-लेस है और FHD+ रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आई है। फोन में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
अगर फोन में मौजूद प्रोसेसर आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6GB की रैम मिल रही है, फोन 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल्स में आता है। इसके अलावा इसमें एक ख़राब बात यह है कि आप इस स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं, क्योंकि आपको फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। इस फोन में आपको एक 3,360mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन में जो स्लाइडर मौजूद है उसमें आपको कई सेंसर जैसे ड्यूल फ्रंट कैमरा, इन्फ्रारेड सेंसर, इन्फ्रारेड लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर मिल रहे हैं। फोन में एक 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह AI क्षमताओं से भी लैस है। इसके अलावा फोन में एक 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
यह डिवाइस आपको 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में क्रमश 1,998 युआन और 2,998 युआन में चीन में मिल जाने वाला है। इस फोन की सेल के चीन में 11 नवम्बर से शुरू होने वाली है, इसके अलावा आप इसे प्री-ऑर्डर अभी से कर सकते हैं। इस डिवाइस को मात्र ब्लैक रंग में ही लॉन्च किया गया है।