Lenovo ने अपने K8 Note के कैमरे के कुछ सेम्पल्स का किया खुलासा

Updated on 01-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Lenovo K8 Note पिछले साल भारत में में लॉन्च हुए Lenovo K6 Note की जगह लेगा जिसकी कीमत Rs 13,999 थी.

Lenovo भारत में 9 अगस्त को Lenovo K8 Note को लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही है और सोशल मीडिया पर इसके कई टीज़र्स भी आ रहे हैं. कंपनी ने अपने ट्वीटर पेज पर फ़ोन के कैमरे के कई सेम्पल्स पोस्ट किए हैं जिससे कैमरे की ख़ासियत के बारे में पता चलता है. Lenovo अपने पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुए K6 Note के बाद K7 के बदले सीधा K8 Note लॉन्च कर रहा है. 

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Lenovo ने अपने सेम्पल्स में कैमरे के कई शॉट्स जैसे लैंडस्केप, मेक्रो शॉट, नेचर, पोर्ट्रेट और सिटी शॉट को पोस्ट किया है. इसका पोर्ट्रेट मोड ये खुलासा करता है कि स्मार्टफोन में बोकेह इफ़ेक्ट भी सपोर्ट करेगा, और इसके अन्य फीचर्स जैसे लैंडस्केप, मैक्रो शॉट, नेचर और सिटी शॉट फोकस इसके कलर्स और कैमरे की ख़ासियत को बताते हैं. 

Lenovo शुरुआत से ही अपने टीज़र्स में K8 Note को हैशटैग किलरनोट के साथ दिखाता है. ट्वीट में भी कैमरे के सेम्पल्स में किलर टैग दिखाया गया है जिससे ऐसा लग रहा है की इस स्मार्टफोन में किलर फोटोग्राफी की ख़ासियत होगी.

इससे पहले Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Lenovo K8 Note के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया था. Geekbench की लिस्ट के अनुसार Lenovo K8 Note को सिंगल-कोर टेस्ट में 1659 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 4844 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench की लिस्ट से यह भी पता चलता है कि Lenovo K8 Note 4GB रैम और मीडियाटेक् हेलिओ X20 1.39 GHz डेका-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस है. Lenovo के पिछले टीज़र में खुलासा किया गया था कि आने वाले Note सीरीज़ का प्रोसेसर किलर होगा. 

Lenovo K8 Note पिछले साल भारत में में लॉन्च हुए Lenovo K6 Note की जगह लेगा जिसकी कीमत Rs 13,999 थी. Lenovo K6 Note में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ है. यह ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 और अन्द्रेनो 505 GPU द्वारा संचालित है. यह दो वेरिएंट 3GB और 4GB रैम में उपलब्ध है. K6 Note एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 4000 mAh की बैटरी मौजूद है. Lenovo K6 Note 32GB की इंटरनल मेमोरी और 128 GB माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट ऑफर करता है. Lenovo K6 Note में 16 मेगापिक्सेल रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट शूटर उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G/LTE, WiFi (802.11 a/b/g/n/ac),  माइक्रो-USB पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1 और GPS/A-GPS मौजूद है. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :