हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Lenovo ने चीनी मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन K6 Enjoy को लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में आपको ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ वाटरड्रोप नौच भी मिलता है। MediaTek Helio A22 SoC के साथ कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसमें आपको डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
अगर Lenovo K6 Enjoy फ़ोन की कीमत की बात करें तो यह फ़ोन आपको चीन में RMB 1,398 की कीमत यानी लगभग 14,400 रुपये में मिलता है। वहीँ इस फ़ोन की उपलब्धता की बात करें तो चीन में 6 अप्रैल को पहली बार Lenovo K6 Enjoy फ़ोन को फ्लैश सेल में यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
Lenovo K6 Enjoy 6.22-inch IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स है। सके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core चिपसेट है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच शामिल है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा और बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पर 12MP+8MP+5MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3,300mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, WiFi 802.11 b/g/n/ac, A-GPS, a 3.5mm headphone jack, और USB Type C port दिए गए हैं। चीन में तो इस डिवाइस को लॉन्च किया जा चुका है लेकिन भारत में कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Lenovo के पेटेंट से सामने आया वर्टीकल फोल्डेबल फोन
ट्रिपल कैमरा और डॉट नौच डिस्प्ले से लैस Tecno Camon i4 भारत में हुआ लॉन्च