LeEco Le Pro 3 को पिछले साल अफोर्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन को AI असिस्टेंट के साथ लॉन्च किया गया है. इस AI असिस्टेंट को LeLe नाम दिया गया है.
यह स्मार्टफोन गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प में मौजूद है. इस स्मार्टफोन के AI एडीशन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस के डिस्प्ले में भी दो वर्जन उपलब्ध हैं. स्टैंडर्ड वर्जन और एको वर्जन.
इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो X27 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन के AI एडीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है.
ये दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल हैं. इस डिवाइस में सेल्फी कैमरा 8MP कैमरा है. इस डिवाइस में मौजूद AI असिस्टेंट के चलते यूजर स्क्रीन ऑफ होते हुए भी बात कर सकते हैं. इस डिवाइस में 4000mAh बैटरी मौजूद है.
इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमेलो है. इस डिवाइस के दोनों वेरिएंट्स की कीमत Rs 18,000 और Rs 24,000 है.