Samsung और Google पहले ही अपना AI असिस्टेंट लॉन्च कर चुके हैं.
LeEco का फ्लैगशिप स्मार्टफोन LeEco Le Max 3 AI असिस्टेंट के साथ लॉन्च हो सकता है. GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 11 अप्रैल को एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर लॉन्च किए है.
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन LeEco Le Max 3 हो सकता है. खबर यह भी है कि यह स्मार्टफोन अपने AI असिस्टेंट के साथ लॉन्च होगा. इससे पहले Samsung और Google अपना AI असिस्टेंट लॉन्च कर चुके हैं.
इसके अलावा HTC ने भी अपनी HTC U सीरीज में सेंस कम्पेनियन लॉन्च कर चुका है. Samsung भी पहले Samsung Galaxy S8 and Galaxy S8 में अपना AI असिस्टेंट Bixby लॉन्च कर चुका है.
इसके अलावा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नूगा मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में RGB भी मौजूद होगा.
इसके अलावा LeEco Le Max 3 में 5.7 इंच डिस्प्ले मौजूद है और इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. LeEco Le Max 3 में रैम 4GB मौजूद होगी.