अभी तक मोटोरोला ने अपने आनेवाले Moto G7 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स और Moto Z4 का कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन इन सभी की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकीं हैं। इस लीक के साथ कुछ ख़ास फीचर्स का खुलासा हुआ है।
Motorola जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन डिवाइसेस का खुलासा कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी स्मार्टफोन की तीन नई रेंज लाने वाली है जिसमें Moto G7, Moto G7 Plus और Moto Z4 शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये फ़ोन्स मिड-रेंज सीरीज़ हो सकती है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2019 में Moto G7 और Moto G7 Plus से पर्दा उठा सकती है। इसके साथ ही अगले ही साल इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ Moto Z3 के अपग्रेड वर्जन Moto Z4 को भी लॉन्च किया जा सकता है जिसमें Snapdragon 835 SoC की जगह इसका अपग्रेड वर्ज़न डाला जा सकता है। मोबाइल फ़ोन्स के लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं।
हाल ही में एक टिप्स्टर ने Moto G7, Moto G7 Plus और Moto Z4 के कुछ स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। टिपस्टर Andri Yatim की रिपोर्ट के मुताबिक स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Moto G7 में Qualcomm Snapdragon 660 SoC, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। वहीँ अगर Moto G7 की बात करें तो इसमें Snapdragon 700 सीरीज़ के प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 64 जीबी स्टोरेज अलग सेदिया जा सकता है।
अगर बात फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z4 की करें तो यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8150 SoC के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। आपको बता दें कि इस नवंबर के शुरुआत में ही Moto G7 और Moto G7 Plus के रेंडर लीक हुए थे जिनसे यह खुलासा हुआ था कि फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरा दिया जा सकता है।