भारत में बजट स्मार्टफोन की लिस्ट में नया smartphone Lava Z41 लॉन्च हो चुका है और फोन को भारत में सभी रिटेल स्टोर्स पर दो कलर वैरिएंट में सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन में 2,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल 4G VoLTE को शामिल किया गया है और कुछ प्री-लोडेड ऐप्स को भी शामिल किया गया है जिसमें YouTube Go आदि शामिल हैं।
Lava Z41 को भारत में Rs 3,899 की कीमत में लॉन्च किया गया है और आप इसे मिडनाईट ब्लू और एम्बर रेड विकल्प में खरीद सकते हैं। फोन को देशभर में 60,000 रिटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा। लॉन्च ऑफर में जियो यूज़र्स को Rs 1,200 इंस्टेंट कैशबैक, 50GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो Lava Z41 एंड्राइड पाई के गो एडिशन के साथ Star OS V5.0 पर काम करता है। यह डुअल-सिम फोन 5 इंच की डिस्प्ले से लैस है जिसका रेज़ोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। यह फोन 1.4GHz Spreadtrum SC9832E क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वरा संचालित है जिसे 1GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Lava Z41 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ़्लैश दी गई है और फोन के फ्रंट पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। कैमरा ऐप में रियल-टाइम बोकेह, ब्यूटी मोड, HDR मोड, बर्स्ट मोड, ऑडियो नोट, पनोरमा, नाईट शॉट, स्मार्ट स्लीप और नाइन लेवल फ़िल्टर्स मिलते हैं।
Lava Z41 में 2,500mAh की बैटरी दी गई है और इसका मेजरमेंट 143 mm x 73.5 mm x 10.35 mm तथा वज़न 160 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो USB पोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, USB OTG, ब्लूटूथ v5, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS/AGPS, FM Radio विकल्प रखे गए हैं।