खास बातें:
स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड लावा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फ़ोन Z40 को उतारा है। यह फ़ोन एक Android 8.1 Oreo (Go Edition) डिवाइस है। Android Go device होते हुए यह बात तय है कि हैंडसेट में दमदार हार्डवेयर नहीं होगा। डिवाइस 1.4GHz quad-core processor से लैस है जिसमें1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही यूज़र्स स्टोरेज को 64GB तक microSD card के ज़रिये बढ़ा सकते हैं।
डिवाइस में 4 इंच HDडिस्प्ले 400×800 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और यह फ़ोन 4G VoLTE SIM सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस को Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है लेकिन कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किस वर्ज़न के लिए यह उपलब्ध है। कैमरा की बात करें तो इसमें एक 2MP मैं कैमरा है जो LED फ़्लैश के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 2MP फ्रंट सेंसर भी है। Lava Z40 में आपको 2250mAh बैटरी मिलती है और कंपनी यह दावा करती है कि बैटरीलाइफ एक दिन से ज़्यादा की है।
इस नए फ़ोन का खुलासा Lava Z60S को भारत में लॉन्च करने के बाद किया गया है जो कि Android Oreo (Go Edition) डिवाइस था। फ़ोन को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था जो कि Z60 की अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन था। Z60S 1.5GHz quad-core processor पर रन करता है और साथ ही 5-इंच HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है। Google का लाइट वेट Android Oreo (Go Edition) OS है।
बाकी सभी Android Go Edition लावा फ़ोन्स की तरह ही बताये गए बाद के दोनों डिवाइस में प्रीलोडेड Google Go apps होते हैं जिनमें Maps Go, YouTube Go, Files Go, शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
जल्द ही Android Go फोंस में देखने को मिल सकता है यह नया प्रोसेसर
मोटराइज़्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ दिखा OnePlus 7