Lava की ओर से Shark Series को इक्स्पैन्ड करने की योजना बना जा रही है, असल में, कंपनी आगामी फोन Lava Shark 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस साल की शुरुआत में कंपनी इसी फोन के 4G मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, इंटरनेट के माध्यम से यह सामने आ रहा है कि कंपनी Lava Shark 5G के साथ कई अपडेट पेश कर सकती है। फोन में डिजाइन को लेकर तो बड़ा बदलाव होने ही वाला है, इसके अलावा कंपनी कनेक्टिविटी को भी अपने इस फोन में ज्यादा तवज्जो दे सकती है। हालांकि, अभी तक देसी कंपनी लावा के इस फोन की आधिकारिक लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते है कि जो कुछ अभी तक सामने आया है, वो Lava के इस फोन को लेकर क्या उजागर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi NCR में 15 मई से मिलेगी Vodafone Idea की 5G सेवा, अगस्त 2025 तक इन शहरों में भी होगी एंट्री
देसी लावा फोन को कंपनी दो अलग अलग कलर में पेश कर सकती है। इस फोन को Blue और Gold कलर में पेश किया जा सकता है। यह कलर कंपनी के 4G मॉडल से हूबहू मेल खाते हैं। हालांकि, डिजाइन को लेकर सामने आ रहा है कि इस बार इसमें कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस बार बैक पैनल पर आपको Lava के लोगो के साथ साथ 5G भी नजर आने वाला है।
कैमरा को लेकर भी ऐसा माना जा रहा है कि इसके डिजाइन को भी चेंज किया आज सकता है। नए मॉडल में आपको एक 50MP, नहीं एक 13MP का मेन कैमरा सेटअप हो सकता है। हालांकि, 4G फोन में हमने एक डुअल कैमरा को देखा था। फोन में एक अन्य कैमरा के अलावा फ्लैश के लिए भी जगह मिल सकती है। इस बार कैमरा डिजाइन को लेकर माना जा रहा है कि यह सर्कुलर डिजाइन में आएगा।
यह भी जानकारी मिल रही है कि Lava के इस 5G फोन में कंपनी Unisoc T765 प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम के साथ साथ 64GB स्टॉरिज को जगह दी जा सकती है। फोन में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि कैमरा मेगापिक्सल को नए फोन में घटाया जा सकता है। असल में, 4G फोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप था, हालांकि इसे 5G मॉडल में 13MP किया जा सकता है।
हालांकि, अभी तक लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में फोन को लॉन्च किया जा सकता है। देश लावा फोन के प्राइस को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लावा के इतिहास को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह एक किफायती फोन ही होने वाला है। यह फोन उन लोगों के लिए हो सकता है जो कम कीमत में एक 5G फोन खरीदना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर रिलीज़: कोर्टरूम में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, इस बार दांव सबसे ऊंचे