Lava लाया बजट स्मार्टफोन, गेमर्स के लिए है खास, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत कुछ, जानें कीमत

Updated on 20-Aug-2025

भारत की घरेलू स्मार्टफोन कंपनी Lava ने बुधवार (20 अगस्त 2025) को अपना नया Lava Play Ultra लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो बजट में एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं. कंपनी ने इसे IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ उतारा है, यानी हल्की बारिश और धूल से फोन को सुरक्षा मिलेगी.

Lava Play Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

Lava Play Ultra में 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट कवर करता है और इसमें 10-फिंगर मल्टी-टच सपोर्ट भी है, जो गेमिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देता है. साथ ही, इसे ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ प्रोटेक्ट किया गया है.

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 8GB तक RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन क्लीन Android 15 पर चलता है. कंपनी ने इसमें दो साल के Android OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

Lava Play Ultra में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 33W फास्ट चार्जर भी दिया गया है. ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

कीमत और उपलब्धता

Lava Play Ultra का 6GB RAM + 128GB वेरिएंट ₹14,999 में और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट ₹16,499 में लॉन्च किया गया है. यह फोन 25 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा. कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह Arctic Frost और Arctic Slate में मिलेगा. कंपनी इस पर 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :