Lava Yuva Star 2
देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपने एक नए बजट स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हूबहू iPhone 16 वाले डिजाइन से लैस है। इसका मतलब है कि आपको कम प्राइस में अपने हाथ में iPhone वाला फ़ील मिलता है। इस फोन को कंपनी ने Lava Yuva Star 2 के तौर पर लॉन्च किया है। आइए जानते है कि इस फोन में आपको क्या क्या मिलता है, इसके अलावा इस फोन को कहाँ से और कितने में खरीदा जा सकता है।
Lava Yuva Star 2 स्मार्टफोन केवल एक ही वैरिएन्ट में लॉन्च हुआ है, इसे आप 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। फोन का प्राइस मात्र 6,499 रुपये है। आप इसे की कलर में भी खरीद सकते हैं। फोन Radiant Black और Sparking Ivory कलर में आता है। इसके अलावा फोन में आपको रैम बढ़ाने की क्षमता भी मिलती है, ऐसा करके आप फोन की रैम को 8GB कर सकते हैं। फोन की स्टॉरिज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
Lava के इस बजट फोन को आप एक 6.75-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं, डिस्प्ले पर आपको 2.5D ग्लास मिलता है, इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि यह एक LCD Panel है, फोन में Unisoc Octa-Core प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन की स्टॉरिज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको एंड्रॉयड 14 Go Edition का सपोर्ट भी मिलता है।
Lava Yuva Star 2 को अगर देखा जाए तो इसमें आपको 2 SIM का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सपोर्ट भी दिया जा रहा है। फोन में एक 13MP का AI कैमरा मिलता है, दूसरे कैमरा के तौर पर फोन में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा है। सिक्युरिटी के लिए फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 3.5mm का Audio Jack भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इसमें FM Radio का सपोर्ट भी है।
Lava के इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको IP54 रेटिंग भी दी जा रही है। इसकी मदद से फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। लावा का यह फोन कम प्राइस में आपको काफी कुछ ऑफर करता है। सबसे बड़ी बात है कि इस फोन में आपको iPhone 16 वाला फ़ील मिलता है, ऐसा करके आप सस्ते में अपने हाथ में iPhone वाला फ़ील इस फोन के साथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आज ही ऑन लो WhatsApp की ये 5 सेटिंग्स, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा तांक-झांक! एकदम सेफ रहेगा डेटा