Lava ने ज्यादा शोर शाराबा न करते हुए भारतीय मोबाइल फोन बाजार में अपना फीचर फोन यानी Lava 34 Super लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन को मात्र Rs 1,799 की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसे आप अलग अलग दो रंग वाले ऑप्शन में ले सकते हैं. इस मोबाइल फोन को यानी फीचर फोन को आप ब्लैक-रेड और सनराइज गोल्ड रंगों में ले सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से आपको इस फीचर फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है, इसके अलावा आपको 6 महीने की एक्सेसरीज गारंटी भी मिल रही है.
अगर हम स्पेसिफिकेशन आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस फोन में आपको एक 2.4-इंच की कलर डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा आपको ग्रेडिएंट कीपैड भी इसमें मिल रहा है. इस फोन के साथ कंपनी की ओर से JioPhone 2 को टक्कर देने की चर्चा चल रही है. JioPhone 2 को अभी पिछले साल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है.
यह फोन आपको यानी Lava 34 Super आपको अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओँ के सपोर्ट के साथ मिल रहा है. आपको बता देते हैं कि आप इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती और बंगाली को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि या फोन इन क्षेत्रीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है.
इस फोन में आपको एक 2500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी आपको सुपर बैटरी मोड के साथ मिल रही है, असल में इतनी बड़ी बैटरी किसी अन्य फीचर फोन में आपको काफी ढूंढने से मिलने वाली है. इस बैटरी के साथ आप लगभग 30 घंटे तक का टॉकटाइम ले सकते हैं, एक बार चार्ज करने के बाद और साथ ही इस मोबाइल फीचर फोन में आपको एक 1.3MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिल रहा है, हालाँकि सेल्फी आदि के लिए इस मोबाइल फोन में आपको कोई भी कैमरा आदि नहीं मिल रहा है. हालाँकि कई फोंस में आपको सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि आपको इस फोन में 32GB की स्टोरेज सपोर्ट भी मिल रही है, इसका मतलब है कि इसकी स्टोरेज को आप इतना बढ़ा सकते हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन