Lava Blae Dragon Phone को इंडिया के बाजार में 25 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि, लॉन्च के करीब ही देसी ड्रैगन फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. Lava के इस अपकमिंग फोन को लेकर यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्राइस रेंज क्या हो सकता है? अगर फोन के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 50MP के मेन कैमरा से लैस होने वाला है. इतना ही नहीं, कुछ लीक रेंडर ऐसा भी कहते हैं कि Lava Blaze Dragon मॉडल रेनबो कलर रियर कैमरा मोड्यूल से लैस होने वाला है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि Blaze Dragon के साथ साथ जुलाई के महीने में कंपनी अपने Blaze AMOLED 2 को भी लॉन्च कर सकती है.
लावा ब्लेज़ ड्रैगन में स्नेपड्रैगन 4 gen 2 प्रोसेसर हो सकता है, इसकी जानकारी ने X Post में भी दी है. इसके अलावा इस पोस्ट में नजर आ रही इमेज ऐसा दिखा रही है कि फोन में निचली और स्पीकर ग्रिल मिल सकते हैं, इसके अलावा फोन में आपको 3.5mm Audio Jack के साथ साथ Type C Port भी होने वाला है.
अगर आधिकारिक रेंडर आदि की बात करें तो Lava Blaze Dragon Phone को गोल्डन शेड में उपलब्ध कराया जाने वाला है. इसके अलावा इमेज ऐसा भी बताती है कि फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है. फोन में एक AI से लैस 50MP का मेन कैमरा होगा. इसके अलावा यह कैमरा फोन पिल-शेप LED flash unit भी मिलने वाला है.
हालाँकि, इसके अलावा जाने माने टिपस्टर Abhishek Yadav का कहना है कि Lava का यह फोन 10000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. लाइव फोटो देखे जाएँ तो फोन ब्लैक कलर में नजर आता है, इसके अलावा इसके रियर कैमरा मोड्यूल को रेनबो कलर फिनिश में देखा जा सकता है.
अगर कुछ अन्य लीक आदि की बात करें तो ऐसा सामने आ रहा है कि Lava के इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18W की Wired Charging के साथ आने वाली है. फोन को एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है. इसके लावा फोन में 128GB स्टोरेज के साथ साथ 4GB और 6GB रैम भी मिलने वाली है.
लॉन्च की बात करें तो यह फोन 25 जुलाई को दोपहर 12PM पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन को इंडिया के बाजार में Amazon India की और से सेल किया अजाने वाला है. Lava की ओर से कुछ समय पहले ऐसा भी कहा गया था कि Lava Blaze Dragon के साथ कंपनी अपने Lava Blaze AMOLED 2 को भी जुलाई में ही लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: BSNL का सस्ता प्लान! 250 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री OTT