Lava ने अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में अपने 5G Lineup स्मार्टफोन में एक नए फोन के तौर पर Lava Blaze Dragon 5G को लॉन्च किया था. इस फोन के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट रेंज को और ज्यादा बढ़ा लिया है. असल में कंपनी कुछ समय पहले ही अपने Storm Play 5G और Storm Lite 5G को लॉन्च कर चुकी है. कम कीमत में इस फोन का लक्ष्य 5G फोन खरीदने वाले लोगों को टारगेट करना है. फोन की सेल 1 अगस्त को दोपहर 12PM पर होने जा रही है. आइये इसके पहले ही Lava Blaze Dragon 5G Mobile Phone के टॉप 5 फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं. आइये जानते है कि फोन को इस प्राइस में कौन से सबसे बेस्ट स्पेक्स के साथ खरीदा जा सकता है.
Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले पर 450 निट्स की ब्राइटनेस दी जाने वाली है. इसके अलावा फोन में एक 18W की 5000mAh की बैटरी भी इस फोन को ताकत दे रही है.
वहीँ अगर कैमरा आदि को देखा जाये तो Lava के Dragon Phone 5G में आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन में एक अन्य कैमरा भी मौजूद है. कुलमिलाकर फोन में आपको दो कैमरा मिलते हैं. फ्रंट कैमरा को देखा जाये तो Lava के इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस कैमरा के साथ आप वीडियो कॉल से लेकर फेस-अनलॉक फीचर तक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन को शक्ति देने के लिए Lava Blaze Dragon 5G मोबाइल फोन में स्नेपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको 4GB की रैम भी दी जा रही है, स्टोरेज के तौर पर यह फोन 128GB स्टोरेज संग लेकर आता है. कंपनी के प्रोसेसर की क्षमता को लेकर कहती है कि AnTuTu पर इस फोन को 450000 स्कोर मिले हैं. फोन को कंपनी ने स्टॉक एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया है. इसका मतलब है कि इसमें UI के लिए कोई स्किन नहीं है. फोन में आपको पहले से ही मिलने वाले ब्लॉटवेयर नहीं मिलेंगे. इस प्राइस श्रेणी में यह क्षमता कम ही देखने को मिलती है.
फोन में आपको कई 5G Bands का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में आपको कई अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं. फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन में एक 3.5mm का हैडफ़ोन जैक भी दिया जा रहा है, इस फोन में ड्यूल सिम क्षमता के अलावा USB Type C Port भी मिलता है.
Lava Blaze Dragon 5G फोन के प्राइस की बात करें तो यह आपको 4GB की रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ 9,999 रुपये के प्राइस में मितला है. हालाँकि, फोन पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर आपको दिया जा रहा है. कंपनी ने फोन पर 1000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की भी घोषणा की है. Lava के इस फोन की सेल 1 अगस्त, 2025 को 12 बजे होने वाली है.
अगर आप बजट प्राइस में एक फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह फोन बेस्ट हो सकता है. आपने इसके स्पेक्स को देख लिया है. इसकी सेल डिटेल्स आपके पास हैं. ऐसे में आपको केवल यह तय करना है कि आप कम प्राइस में क्या एक फोन खरीदना चाहते हैं? इस फोन में आपको सभी एंट्री-लेवल स्पेक्स और फीचर मिलते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप किसी फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं तो आपके लिए यह फोन बेस्ट हो सकता है. हालाँकि, इस प्राइस रेंज में आपके पास अन्य कई चॉइस और मौजूद हैं, आप उन्हें भी ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL यूज़र्स के लिए खुशखबरी, फ्री में हो रहा 4G/5G सिम अपग्रेड, जानें कैसे पाएं घर बैठे सुपर फास्ट इंटरनेट