Lava ने अपने नए बजट फोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है. Lava को इंडिया के बाजार में Lava Blaze AMOLED 2 के तौर पर लॉन्च किया गया है. यह फोन किफायती दाम में अच्छे खासे स्पेक्स के साथ आता है. इसके अलावा इसे स्लिम पोर्टफोलियो में पेश किया गया है. आइये Lava के इस फोन के स्पेक्स से लेकर प्राइस तक की जानकारी यहाँ दी गई है.
Lava Blaze AMOLED 2 स्मार्टफोन में मौजूद है एक बड़ी बैटरी और स्लीक बॉडी डिजाईन मिलता है. इस फोन को इस सेगमेंट यानी 15000 रुपये के अंदर स्मोलेस्ट फोन के तौर पर देखा जा रहा है. यज फोन 7.55mm थिक है. इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है, इतना ही नहीं, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है.
Lava के इस फोन में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर मिलता है, फोन में 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल भी मिलता है. इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है. यह बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है. फोन को कंपनी ने एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया है.
Lava Phone में एक 50MP का सोनी मेन कैमरा मिलता है. इसके अलवा फोन में आपको वर्चुअल रैम की सपोर्ट भी मिल जाती है, इसके अलावा फोन को IP64 रेटिंग पर लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी माना जा सकता है. इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
Lava ने इस फोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, इसे आप मिडनाइट ब्लैक और फेदर वाइट कलर में खरीद सकते हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आपको ऑफलाइन बाजार का रुख करना होगा, आप इसे यहाँ से 13,499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. हालाँकि, फोन की पहली सेल 16 अगस्त, 2025 को Amazon India पर होने वाली है.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से एक्टिवेट हो रहा FASTag Annual Pass, जानिए कीमत, कैसे खरीदें, एलिजिबिलिटी और हर सवाल का जवाब