भारत के 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में इस समय धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ घरेलू ब्रांड Lava ने अपना नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, दूसरी ओर OnePlus बाज़ार में Nord CE 5 के अपग्रेडेड मॉडल के साथ पहले ही एंट्री मार चुका है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों स्मार्टफोन एक ही MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट पर चलते हैं और Android 15 के आधुनिक फीचर्स से लैस हैं, लेकिन कीमत, कैमरा, डिस्प्ले क्वालिटी और बिल्ड में इन दोनों के बीच अहम अंतर नजर आते हैं। यही अंतर तय करते हैं कि किस प्रकार के यूज़र की ज़रूरतों को कौन-सा फोन बेहतर तरीके से पूरा कर सकता है। आज हम इन दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना को देखकर आपको जानकारी मिल जाने वाली है कि आखिर दोनों ही फोन्स में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।
Lava Agni 4 की भारतीय कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, हालांकि, वैसे तो फोन का प्राइस 24,999 रुपये है लेकिन इसपर 2000 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इस प्राइस में आपको फोन का 8GB RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके मुकाबले OnePlus Nord CE 5 का शुरुआती वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है और इसमें 8GB RAM के साथ सिर्फ 128GB स्टोरेज मिलता है। कीमत और स्टोरेज दोनों ही मामलों में Lava Agni 4 स्पष्ट रूप से बेहतर value-for-money फोन साबित होता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो बड़े स्टोरेज और कम कीमत को प्राथमिकता देते हैं।
डिस्प्ले की तुलना में Lava Agni 4 थोड़ा आगे दिखाई देता है। इसमें 6.67-इंच का 120Hz Flat AMOLED पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2400 nits तक जाती है। इसके साथ Gorilla Glass प्रोटेक्शन और Super Anti-Drop Diamond Frame भी फोन में मिलता है, जो मजबूती और स्टेबिलिटी दोनों को बढ़ाने का काम करता है। वहीं OnePlus Nord CE 5 में 6.77-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 nits है, जो Agni 4 की तुलना में कम है। इस मामले में Lava को एक विजेता के तौर पर देखा जा सकता है।
परफॉरमेंस के लिहाज से दोनों फोन एक ही प्रोसेसर यानि Dimensity 8350 पर काम करते हैं, लेकिन Lava Agni 4 में फास्ट UFS 4.0 स्टोरेज और एक बड़ा VC Liquid Cooling सिस्टम दिया गया है। वहीं OnePlus Nord CE 5 की ताकत इसका स्मूथ OxygenOS अनुभव है, जो लंबे समय से OnePlus यूज़र्स की पसंद बना हुआ है।
कैमरा सेगमेंट में Lava Agni 4 फिर से बढ़त लेता दिखता है। इसमें 50MP OIS रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है। OnePlus Nord CE 5 में 50MP LYT-600 सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका मतलब है कि सेल्फी और वीडियो क्वालिटी में Lava कुछ ज्यादा बेहतर है।
OnePlus Nord CE 5 की सबसे बड़ी ताकत इसका 7100mAh बैटरी पैक है, जो Lava के 5000mAh बैटरी से काफी बड़ा है। चार्जिंग स्पीड दोनों फोन में फास्ट है, Nord CE 5 में 80W और Lava Agni 4 में 66W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। बिल्ड क्वालिटी में Lava एक बार फिर चमकता नजर आता है। इसका अल्यूमिनियम फ्रेम, AG matte ग्लास बैक, IP64 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर और कस्टमाइज़ेबल Action Key इसे काफी प्रीमियम बनाते हैं। वहीं OnePlus Nord CE 5 प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है, लेकिन इसकी क्लीन डिजाइन और हल्की-फुल्की OxygenOS स्किन इसे स्टाइलिश बनाए रखती है।
अंत में बात केवल एक फोन को चुनने की आती है। ऐसे में आपको अपनी जरूरत और पैसों को ध्यान में रखकर ही एक फोन खरीदना चाहिए। अगर आपके लिए प्रीमियम बिल्ड, ज्यादा स्टोरेज, शानदार फ्रंट कैमरा, स्टॉक Android जैसा अनुभव और कम कीमत महत्वपूर्ण है, तो Lava Agni 4 इस रेस में एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन यदि आप बड़ी बैटरी और OnePlus के UI इकोसिस्टम के दीवाने हैं, तो Nord CE 5 आपके लिए बेहतर ऑप्शन के तौर पर बाजार में पहले से ही मौजूद है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही जान लें धाकड़ कैमरा वाले Vivo X300 और Vivo X300 Pro का इंडिया प्राइस, स्पेक्स भी हैं कमाल