Lava Agni 3
Lava Agni 4 पर इस समय कथित तौर पर काम किया जा रहा है. Lava का यह फोन Lava Agni 3 की पीढ़ी में ही आने वाला है. इंडिया लॉन्च से पहले ही Lava Agni 4 को लेकर काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है. असल में, Lava Agni 4 के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेक्स, फीचर के साथ साथ डिजाइन और प्राइस की डिटेल्स भी सामने आई हैं. लावा फोन को इस समय ऑनलाइन लीक किया जा चुका है. जानकारी के लिए बता देते है कि Agni 3 को कंपनी की और से October 2024 में लॉन्च किया गया था, ऐसे में अब माना जा रहा है कि October 2025 में इस नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है, हलाकि, अभी के लिए इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. Lava Agni 3 को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक एक्शन बटन भी है. इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले भी है. अब Lava Agni 4 को लेकर जानकारी आ रही है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिल सकता है.
अगर ऑनलाइन चल रही एक रिपोर्ट पर गौर किया जाये तो Lava Agni 4 को इंडिया के बाजार में लगभग लगभग 25000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि प्राइस चिपसेट पर आधारित होने वाली है. इसके साथ साथ ऐसा भी माना जा रहा है कि इसे Lava Agni 3 के प्राइस में नही लॉन्च किया जा सकता है. अब देखना होगा कि आखिर Lava Agni 4 को इंडिया में इस प्राइस में लॉन्च किया जाता है.
अगर Lava Agni 3 से तुलना की जाये तो ऐसा माना जा रहा है कि नए फोन को October 2025 में रिलीज़ किया जा सकता है. असल में, Lava Agni 3 को October 2024 में रिलीज़ किया गया था. इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये थी, हालाँकि, इसी मॉडल को चार्जर के साथ 22,999 रुपये में सेल किया जा रहा था. हालाँकि Lava Agni 3 का 256GB स्टोरेज मॉडल चार्जर के साथ 24,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ था.
अभी के लिए आधिकारिक तौर पर Lava Agni 4 की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है. हालाँकि. कंपनी ने अभी तक के लिए प्राइस और अन्य डिटेल्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है. यह जानकारी केवल और केवल लीक आदि के द्वारा ही सामने आई है.
इन्टरनेट पर चल रही एक रिपोर्ट के कहती है कि उसने Lava Agni 4 के डिजाईन को कैप्चर किया है. इसके अलावा एक रेंडर Yogesh Brar की और से सामने आया है. इससे जानकारी मिलती है कि फोन में एक ड्यूल हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप होने वाला ही. इसके साथ साथ फोन में एक पिल-शेप का कैमरा आइलैंड होने वाला है कैमरा को ध्यान से देखा जाये तो आपको दो लेंस के बीच LED फ़्लैश मिलने वाली है.
अगर Lava Agni 4 के फीचर आदि को देखा जाये तो लावा के इस देसी फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है. फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर भी होने वाला है. इसके अलावा इस फोन में आपको एक ड्यूल 50MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 7000mAh की बैटरी भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE बनाम OnePlus 13s: जानिए कौन-सा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी