भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava जल्द ही अपने नए फोन Lava Agni 4 को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन 20 नवंबर को मार्केट में एंट्री करेगा और अपने पुराने मॉडल Agni 3 5G का सक्सेसर होगा। कंपनी लगातार इसके डिजाइन और फीचर्स को टीज़ कर रही है, हालांकि, एक नया टीजर फोन को लेकर काफी कुछ बयां कर रहा है, और अब एक नए टीज़र में Lava ने कन्फर्म किया है कि Agni 4 को प्रीमियम एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसी कारण से यह फोन एक दमदार और सॉलिड बिल्ड के साथ आता है। इससे पहले के मॉडल में प्लास्टिक फ्रेम था।
नए फोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप और ड्युअल LED फ्लैश के साथ लॉन्च किया जा सकता है, राइट साइड में एक नया बटन भी नज़र आ रहा है जो शायद Apple के Camera Control बटन जैसा हो सकता है। यह बटन कैमरा कैप्चर शॉर्टकट के तौर पर काम में लिया जा सकेगा।
Lava Agni 4 में कंपनी ने एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को भी रखने की पुष्टि कर दी है, इसके चलते फोन का लुक और यूज़र एक्सपीरियंस दोनों प्रीमियम हो जाने वाले हैं। Lava का कहना है कि यह फोन Zero Bloatware Experience देने वाला फोन होने वाला है, इसमें कोई अनचाही थर्ड-पार्टी ऐप्स नहीं होंगी। साथ ही कंपनी ग्राहकों को Free Home Replacement Service भी इस फोन के साथ देने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Lava Agni 4 को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसमें UFS 4.0 स्टोरेज, 7,000mAh की बैटरी, और एक 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में आने वाली है। कीमत को लेकर अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 25000 रुपये के आसपास की संभावित कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले मॉडल Lava Agni 3 को अगर देखते हैं तो इसे कंपनी ने Dimensity 7300X प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद थी, इसके अलावा फोन को एक 5,000mAh की बैटरी से पावर मिलती है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इन स्पेक्स को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि Lava Agni 4 को Lava Agni 3 के मुकाबले की बड़े अपग्रेडस पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में धड़ल्ले से यूज होता है ये गैजेट, क्या जानते हैं कीमत, आपके भी आ सकता बेहद काम