Lava के पहले दो डिस्प्ले वाले फोन, Lava Agni 3 को Amazon पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट मिला है, जिससे इसकी कीमत घटकर 17000 रुपए के अंदर आ गई है। यह मिड-रेंज डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है और इस कीमत पर यह यह CMF Phone 1, OnePlus Nord CE4 और Infinix Note 40 Pro जैसे फोन्स को टक्कर देता है। आइए देखते हैं कि अभी लावा अग्नि 3 को कितने कम दाम पर खरीदा जा सकता है और साथ ही हम इस फोन के टॉप 5 फीचर्स भी देखेंगे।
लावा अग्नि 3 (बिना चार्जर) का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट इस समय अमेज़न पर 20,998 रुपए में लिस्टेड है। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी कूपन ऑफर में 4000 रुपए की इंस्टेंट छूट भी दे रही है, जिससे हैंडसेट की कीमत घटकर केवल 16,998 रुपए पर आ जाएगी।
इसके अलावा, जो लोग अमेज़न पे ICICI बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं उन्हें 850 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है, जो कार्ड के साथ मिलने वाला कैशबैक है। ध्यान दें कि यह कैशबैक Amazon Pay बैलेंस के तौर पर होगा जिसे आने वाले महीने में कार्ड स्टेटमेंट के बाद जोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बदले की खूंखार कहानी देख घूम जाएगा दिमाग, YouTube पर फ्री में देख डालें ये 9 बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा
वैसे तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर भी मिलता-जुलता ऑफर चल रहा है, जिससे इस डिवाइस की प्रभावी कीमत लगभग 20000 रुपए हो जाएगी। हालांकि, चार्जिंग अडाप्टर के साथ वाले 8GB/128GB मॉडल पर इस समय कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale 2025: iPhone के एक से एक तोडू मॉडल्स पर लगी है गजब की सेल, झट से कर दें बुक