Lava Agni 3
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन पर लिमिटेड टाइम ऑफर शुरू किया है. यह ऑफर Lava Days के दौरान केवल Amazon इंडिया पर उपलब्ध है. यह ऑफर मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप देसी कंपनी का मोबाइल काफी सस्ते में खरीद सकते हैं.
Lava Agni 3 5G के चुनिंदा वैरिएंट के लिए सेलेक्टेड बैंक डील्स के साथ 5,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है. आपको बता दें कि मूल रूप से Lava Agni 3 5G की कीमत 20,999 रुपये है. हालांकि, यह कीमत बिना चार्ज के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए हैं.
इसके दूसरे वैरिएंट्स भी पर छूट दी जा रही है. Lava Agni 3 5G के चार्जर वाले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. इस छूट के बाद फोन की शुरुआती कीमत अब केवल 15,999 रुपये हो गई है. यह ऑफर 10 मई से 18 मई 2025 तक मान्य है. इसके अलावा HDFC, ICICI या Axis Bank क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदारी पर लागू है.
इसके अलावा आपको बता दें कि Amazon पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. इससे आप पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 19,900 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करती है.
Lava Agni 3 5G अपने यूनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. इसमें 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. यह HDR सपोर्ट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसके अलावा फोन में 1.74-इंच का रियर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
यह नोटिफिकेशन्स, कॉल मैनेजमेंट और रियर कैमरा सेल्फी प्रीव्यू के लिए उपयोगी है. फोन में MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट दिया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Sony प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP टेलीफोटो लेंस (3X ऑप्टिकल ज़ूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!