लेटेस्ट Redmi 6A की पहली फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर

Updated on 19-Sep-2018
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi 6A स्मार्टफोन को कंपनी ने Rs 5,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन आज दोहपर 12 बजे अमेज़न पर फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 6A को इस महीने की शुरुआत में Redmi 6 सीरीज़ के Redmi 6 Pro और Redmi 6 स्मार्टफोंस के साथ लॉन्च किया था और आज भारत में Redmi 6A की पहली सेल अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर शुरू होने वाली है। Redmi 6A मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के एक वैरिएंट में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध है।

Redmi 6A की कीमत और ऑफर्स

Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 5,999 है और डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह डुअल सिम स्मार्टफोन है जो डुअल VoLTE सपोर्ट के साथ आता है ।

Redmi 6A के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 6,999 है और इस वैरिएंट में भी माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है। जियो यूज़र्स को डिवाइस खरीदने पर Rs 2,200 का कैशबैक ऑफर और अतिरिक्त 100 GB 4G डाटा मिल रहा है। Redmi 6A के साथ कंपनी हंगामा म्यूजिक का तीन महीनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Redmi 6A स्पेसिफिकेशन

Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। 

यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है। Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है।

Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। Redmi 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :