इस स्मार्टफोन के बेक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है.
भारतीय Kult स्मार्टफोन कंपनी ने 2015 में भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में Kult 10 के साथ एंट्री की थी. कंपनी ने अब अपना नया स्मार्टफोन Kult Beyond भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है जिसे आप Amazon पर Rs 6,999 की कीमत में खरीद सकते हो. अभी आप Amazon पर इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकत हैं, उसके बाद 18 अगस्त से यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Kult Beyond में 5.2 इंच की HD (1280 X 720 पिक्सल) IPS 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.25 GHz क्वैड-कोर 64 बिट प्रोसेसर, माली T720 द्वारा संचालित है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम मौजूद है और यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. साथ ही, इस डिवाइस के बेक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है.
इस डिवाइस में डुअल टोन LED फ़्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. Kult Beyond में 32 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस हैंडसेट में 3,000 mAh की बैटरी मौजूद है जिसे 25 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है, और यह 425 घंटे का स्टैंडबाई टाइम भी ऑफर करती है. कनेक्टिविटी के मामले में Kult Beyond डुअल सिम, 4G, WiFi, GPS/A-GPS, माइक्रो USB, 3.5 mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट करता है.