अगर हम Huawei की बात करें तो इसका अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर Kirin 980 है। इस प्रोसेसर को सबसे पहले Mate 20 और mate 20 Pro मोबाइल फोंस में देखा जा चुका है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस चिपसेट को आगामी कई मोबाइल फोंस में देखा जा सकता है, यह प्रोसेसर अभी कुछ समय के लिए आने वाले Huawei और Honor स्मार्टफोंस में देखा जा सकता है। हालाँकि अभी इस प्रोसेसर को लेकर कई अन्य मोबाइल फोंस की चर्चा सामने आ रही है, इसके साथ ही ऐसा भी एक नई खबर के अनुसार सामने आ रहा है कि इस प्रोसेसर की पीढ़ी के नए प्रोसेसर को भी कंपनी की ओर से जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम XDA Developers की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि Kirin 985 चिपसेट कंपनी का अगला फ्लैगशिप चिपसेट होने वाला है। इस चिपसेट को देखकर कहा जा सकता है कि यह पुराने वर्जन का एक नया और एडवांस वर्जन होने वाला है। इसका मतलब है कि यह प्रोसेसर Kirin 980 की पीढ़ी के ही नए प्रोसेसर यानी Kirin 985 के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस प्रोसेसर को आगामी Huawei P30 सीरीज के फोंस में देखा जा सकता है। अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, और इनके बीत जाने के साथ ही हम सभी साल में कदम रखने वाले हैं। यह साल अपने अलग अलग ट्रेंड्स के काफी चर्चित और दिलचस्प रहा है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि 2019 में हम कुछ नए ट्रेंड्स और बदलावों को देखने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि नए साल में हम कुछ ऐसा भी देखने वाले हैं, जिसे मोबाइल फोन इंडस्ट्री एक नया ही आयाम छुएगी। इस साल हम देख रहे हैं कि Huawei की ओर से उसके P सीरीज के आगामी फोन यानी Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को लेकर इंटरनेट पर रेंडर भी सामने आया है। इस लीक में मोबाइल फोन के कुछ फीचर्स से पर्दा उठा है।
आपको बता दें कि Huawei के आगामी फोन यानी Huawei P30 Pro में आपको एक क्वाड यानी चार कैमरा वाला सेटअप इसके रियर पैनल पर मिल सकता है। ऐसा ही कैमरा सेटअप हम अभी हाल ही में सैमसंग की A सीरीज के एक मोबाइल फोन में देख चुके हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!