RRR और पुष्पा द राइज़ के बाद साउथ की ये फिल्म कर रही है बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई
यश के साथ ही संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार हैं फिल्म में
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने कमाई करनी शुरू कर दी थी। अब फिल्म रिलीज़ होने के बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इससे पहले साउथ की कई फिल्में हाल ही में अपना नाम कमा चुकी हैं जिसमें RRR, पुष्पा: द राइज़ आदि शामिल हैं। केजीएफ़ का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। बता दें जहां आरआरआर (RRR) को 550 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था वहीं KGF 2 का बजट केवल डेढ़ सौ करोड़ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों छाप चुकी है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म ने पहले दिन 116 करोड़ रूपये की कमाई की थी जबकि दूसरे दिन 90 करोड़ कमाए थे। वहीं तीसरे दिन 81 करोड़, चौथे दिन 91.7 करोड़ और पांचवे दिन 25.57 करोड़ कमा चुकी है। इसके अलावा, छठे और सातवें दिन क्रमश: 19.52 करोड़ और 33.00 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस तरह फिल्म ने 7 दिन में कुल 501 करोड़ रूपये कमाए हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में यश के साथ, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म को 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिन्दी और मलयालम में रिलीज़ किया गया है। चर्चा चल रही है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी पेश किया जा सकता है।